Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 4, 2025

बसों के देरी से पहुंचने से यात्री व छात्रों को हो रही परेशानी ।

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

उपमंडल संगड़ाह में गत सप्ताह से एचआरटीसी की कईं बसों के तय समय से देरी से पहुंचने से यहां के यात्रियों तथा छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ रही है । बता दे कि रविवार सुबह पथ परिवहन निगम की देवना-थनगा बस जहां तय समय से करीब पौना घंटा देरी से पहुंची, वहीं नाहन व रेणुकाजी से सुबह दस से बारह बजे के बीच आने वाली बसें भी निर्धारित समय से करीब पौना घंटा तक देरी से संगड़ाह पंहुची। वही देवना-थनगा बस के परिचालक ने बताया कि, टायर पंक्चर होने से वह लेट हुए तथा फिर सुबह सवा दस की वजाय ग्यारह बजे वाली बस का टाइम लेकर संगड़ाह से नाहन के लिए निकले।

सुबह दस से बारह बजे नाहन व रेणुकाजी से आने वाली सरकारी तथा निजी बसों के चालक-परिचालकों के अनुसार निर्माणाधीन उंगर-काडों मार्ग का मलवा मेन रोड पर फैंके जाने से आधा घंटा उक्त मार्ग बंद रहा। इससे पूर्व गुरुवार को भी देवना-थनगा व कूंहट-नाहन बस के तय समय से क्रमशः 40 मिनट व डेढ़ घंटा देरी से संगड़ाह पंहुचने से छात्रों तथा अन्य यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह दस बजे से पहले पंहुचने वाली देवना-थनगा बस गुरुवार को जहां साढ़े ग्यारह बजे पंहुची, वहीं शाम को पांच बजे पंहुचने वाली कूंहट-नाहन बस पौने छः बजे पंहुची।

एचआरटीसी की लोकल बस के गत दो माह से शाम के दोसड़का रूट पर न जाने तथा क्षेत्र में बार-बार खराब होने वाली खटारा बसें भेजे जाने से भी सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को हो रही है। बसों के मुद्दे पर गत वर्ष दो बार संगड़ाह में एचआरटीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के केंद्रीय छात्र परिषद पदाधिकारियों ने निगम के स्टाफ की मनमानी तथा लापरवाही के लिए नाराजगी जताई। छात्रों ने क्षेत्र में चलने वाली एचआरटीसी की बसों में लोकल स्टाफ को भेजा जाना भी बार-बार देरी का कारण बताया। जानकारी के अनुसार पिछले 11 माह से संगड़ाह में निगम का कोई भी कर्मचारी न होने के चलते यहां बसों के समय व टिकटों के जांच की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं है।

देवना-थनगा बस के चालक परिचालकों के अनुसार उक्त सड़क पर चल रहे सोलिंग के कार्य के चलते बार-बार टायर पंक्चर होना तथा ओवरलोडिंग के चलते बसें लेट हो रही है।

उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हरिचंद चौहान के अनुसार शनिवार सायं व रविवार सुबह निर्माणाधीन सड़क के मलबे से महज 20 मिनट के करीब यातायात बाधित रहा। उन्होंने कहा कि, मलवा हटाने व सड़क पक्का होने के दौरान चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से गाड़ियां खड़ी किए जाने के चलते जाम खुलवाने में ज्यादा समय लग रहा है। निगम के अधिकारियों के अनुसार चालक-परिचालकों को तय समय पर चलने के दिए गए हैं।

Read Previous

बड़े खड्डे से दो पाहिया व् छोटी गाडी के चालक परेशान |

Read Next

अन्य अंतर्राष्ट्रीय मेलों की तर्ज पर सुरक्षा बंदोबस्त व बसों की व्यवस्था की भी मांग ।

error: Content is protected !!