News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 44 पंचायतों में बसों की भारी कमी तथा निगम कुछ बसें तय रूट पर न जाने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। करीब एक लाख की आबादी वाले इस इलाके मे एचआरटीसी की केवल 2 दर्जन बसे चलती है और निजी बसे भी लगभग इतनी ही है। एसे मे नए रुट शुरु न होने से न केवल मौजूदा बसों मे ओवरलोडिंग रहती है, बल्कि पिक-अप जैसे मालवाहक वाहनों मे भी लोग यात्रा का जोखिम उठाते देखे जाते हैं। निगम की सोलन-नाहन बस जहां 3 साल से तय रूट पर नहीं चल रही है, वहीं राजगढ़-संगड़ाह बस भी पिछले 1 सप्ताह से 10 किलोमीटर पहले पालर तक ही आ रही है। इसके अलावा राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस के चालक-परिचालक भी कईं बार संगड़ाह से आगे नहीं नही जाते और यात्रियों को करीब आधा घंटा बाद जाने वाली निजी बस का इंतजार करना पड़ता है। नौहराधार पंचायत के प्रधान तथा दो दर्जन के करीब स्थानीय लोगों ने पिछले करीब 3 साल से सोलन-नाहन बस को बंद किए जाने के लिए एचआरटीसी, सरकार व प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। हाल ही मे इस बारे परिवहन मंत्री को भेजे गए मांग पत्र की प्रति जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, इस बारे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की जा चुकी है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन प्रियरंजन ने कहा कि, राजगढ़-संगड़ाह बस में सवारियां कम होने के चलते गत सप्ताह से इसे राजगढ़ से पालर तक ही चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, राजगढ़-रेणुकाजी बस को लगातार तय रूट पर भेजा जा रही है और बस अड्डा प्रभारी राजगढ़ को इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है।
Recent Comments