News Portals- सबकी खबर (शिमला)
रविवार को करीब 100 अभ्यर्थी यह परीक्षा ही नहीं दे पाए थे। कांगड़ा जिले के धीरा में प्रश्न पत्र देरी से मिलने पर अभ्यर्थियों ने आंसर शीट तक फाड़ दी थीं। हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिले के केंद्रों से भी शिकायतें आई थीं।
हिमाचल में बीते रविवार को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। विवादों के बीच हुई इस परीक्षा को रद्द करने की चर्चा को सरकार ने खारिज कर दिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि इसमें एक जगह पर शिकायत हुई थी, जिसका निपटारा कर दिया गया है।
हंगामे की वजह से यहां परीक्षा प्रभावित हुई थी। डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने 1194 पदों के लिए यह परीक्षा दी है।
उधर, पालमपुर के भवारना पुलिस थाना में छह अज्ञात अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। धीरा परीक्षा केंद्र प्रबंधन ने उत्तर पत्रिका फाड़ने के आरोप में यह केस दर्ज कराया है।
Recent Comments