News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
रविवार को 1500 के करीब अभ्यर्थियों ने पटवारी पद के लिए लिखित परीक्षा संगड़ाह में दी। उधर ,एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि, उपमंडल में 1580 अभ्यार्थियों के लिए कुल सात परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। इनमें से संगड़ाह कस्बे में मौजूद चार परीक्षा केंद्रों में एक हजार के करीब अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा सबसे ज़्यादा राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में 700 अभ्यर्थियों ने लिखित परिक्षा दी।
इसके अलावा लुधियाना, हरिपुरधार व नौहराधार में स्थित तीन परिक्षा केन्द्रो में साढ़े चार सौ के करीब बेरोजगारों ने एग्जाम दिया। एसडीएम ने कहा कि, इस परीक्षा को पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए जहां अधिकतर केन्द्रों में सीसीटीवी केमरों से नजर रखी गई, वहीं नकल रोकने के लिए गठित उड़न दस्तों द्वारा भी नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों की जांच की गई। क्षेत्र में बसों की भारी कमी तथा नौहराधार से सुबह दस बजे से पहले संगड़ाह आने वाली दोनों बसें खराब होने से अभ्यर्थियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
Recent Comments