दिल्ली-नोएडा में सवारी छोड़ने गया था पांवटा साहिब का टैक्सी चालक….
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में एक टैक्सी ड्राइवर देहरादून में निकला कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आने के बाद पांवटा स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वार्ड नंबर 7 के टैक्सी चालक सवारी के लिए दिल्ली और दिल्ली से नोएडा गया था। जहां से उन्होंने एक व्यक्ति को देहरादून छोड़ा। जिस व्यक्ति को उन्होंने देहरादून छोड़ा वह व्यक्ति देहरादून में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
इसकी सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को मिली। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पांवटा स्वास्थ्य विभाग में वार्ड नंबर 7 में रहने वाल टैक्सी ड्राइवर को क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इस व्यक्ति के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहा है।
उधर, बीएमओ अजय देओल ने बताया कि वार्ड नंबर 7 में रहने वाले एक व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। जांच के लिए सैंपल भी भेजे जा रहे हैं।
Recent Comments