Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 5, 2025

पांवटा शिलाई मार्ग पर टैम्पो व टिप्पर की टक्कर में 2 घायल।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर

पांवटा से शिलाई एनएच-707 मार्ग पर सतौंन ट्रक यूनियन के पास टैम्पो( छोटे हाथी ) व टिप्पर की टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोग घायल। घायलों को 108 की सहयता से पांवटा सिविल अस्पताल पहुचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब से सतौन कि ओर छोटा हाथी में दुकान का समान ले जा रहे थे कि सतौन की ओर से आ रहा टीपर ने ट्रक यूनियन के पास आपस मे भिड़ गए । दोनो के भिड़त में टैम्पो छोटा हाथी में बैठे 14 वर्षिय सोनू पुत्र धुमसिंह सहारनपुर जो कि सतौन में एक निजी दुकान पर कार्य करता है।
तथा 42 वर्षिय शुरेश शर्मा पुत्र प्रमोद जामनीवाला का रहने वाला घायल हो गए है। भिड़त गाड़ी छोटा हाथी में HP17-8709 से समान ले जाया जा रहा था । दोनो घायलों को 108 की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है ।

Read Previous

जनता अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली: जयराम ठाकुर/…सीएम ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत सराहां में जनसभा को संबोधित।

Read Next

NH – पांवटा – यमुनानगर लालढांग के पास एक ट्रक की ब्रेक फैल होने से खाई में गिरा, जिससे तीन लोग घायल।

Most Popular

error: Content is protected !!