News portals-सबकी खबर (नाहन )
मोसम हालत बिगड़ने से जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बुधवार से लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नौहराधार, जौ का बाग, चाबधार, जाओगी, हरिपुरधार, छिंडीयारा आदि इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा।
वहीं ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से व कड़ाके की ठंड ने समूचा क्षेत्र चपेट में ले लिया है। चूड़धार में मार्च महीने में कई वर्ष बाद दिन का अधिकतम तापमान माइनस एक डिग्री व न्यूनतम तापमान माइनस छह डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया, जबकि नौहराधार, हरिपुरधार आदि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान तीन डिग्री व न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चूड़धार में स्थित मंदिर के पुजारी कमलानंद गिरि से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बुधवार से लेकर यहां पर बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बताया कि चूड़धार की चोटी पर तेज तूफान के साथ बर्फबारी हो रही है। ताजा हिमपात से चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। तीन महीने से यहां पर विद्युत आपूर्ति ठप है। रोशनी के लिए यहां पर जेनरेटर का प्रयोग किया जाता है। क्षेत्र में बर्फ जमी होने के चलते बिजली बोर्ड बिजली की बहाली करने में असमर्थ है।
बुधवार से लेकर शुक्रवार तक पहली कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा के छात्रों की स्कूलों में उपस्थिति न के बराबर रही। बिजली की आपूर्ति तीन दिनों से बंद होने के चलते परीक्षार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बिजली गुल रहने से ग्रामीणों को ठंड में घरों में दुबक कर रहना पड़ा।
Recent Comments