न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
हिमाचल में पहला खुलने वाला ड्राविंग स्कूल पांवटा साहिब के चुंगी न 06 वार्ड नं 06 बंगरन सड़क के पास रमौल ड्राविंग ट्रेंनिग स्कूल में अब इस कम्युटर युक्त व्यवस्था में कार्यालय में बैठ ही सीख सकेंगे ड्राइविंग। एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा करेंगे शुभारंभ।
एसडीएम ने कहा कि इस तरह के आधुनिक उपकरणों से बदलाव आते हैं। इस संस्थान ने हजारों लोगों को प्रशिक्षण दिया। जिससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिले हैं।
आधुनिक तकनीक अभियान शुरू आज से पांवटा साहिब से शुरू हो रहा है जिसका लाभ ड्राविंग सीखने वाले को काफी लोगो को मिलेगा ।
बता दे कि रमौल ड्राविंग ट्रेंनिग स्कूल में एल एम वी( हल्के मोटर वाहन के लाइसेंस) की स्थापना 1 नवम्बर 1999 में शुरू किया गया ।
इसके बाद एल टी वी लाइट ट्रासपोर्ट वाहन 2 फरवरी 2008 से आरम्भ हुआ ।उसके बाद एच टी वी का परीक्षण 1अगस्त2011 से , एल एम वी का परक्षिण दिया गया जिसमें अभी तक प्रक्षिशित 11,347 ने सफलता पूर्वक ड्राइवरिंग सीजी टीवी मैं 1134 लोगों का परीक्षण दिया।एच टी वी में अब तक 1075 लोगों को परीक्षण किया गया। इस ड्राइविंग स्कूल में आज तक 13556 लोगों ने प्रशिक्षित ड्राइविंग का परीक्षण लिया गया।
इस अवसर पर पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष आरपी तिवारी, सिरमौर नागरिक कल्याण सिमिति अध्यक्ष एनएम रमौल, एसबीआई बैंक पांवटा महाप्रबंधक व कॉपरेटिव बैंक मैनजर पांवटा रामभज , पांवटा रोड सेफ्टी क्लब अध्यक्ष भजन चौधरी, अमित रमौल,आदि उपस्थिथ रहे।
Recent Comments