Newsportals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर पेंशनर्ज व वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन नाहन के नगर परिषद हाल में पूर्व संस्कृत कालेज के प्राचार्य डा. नागदत्त डिमरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें संगठन की मजबूती के साथ प्रदेश सरकार के प्रति पेंशनर्ज को वित्तीय लाभों से वंचित रखने के लिए रोष व्यक्त किया गया है। वहीं, इस दौरान कार्यकारिणी का गठन भी तीन आगामी तीन वर्षों के लिए किया गया है, जिसमें रामस्वरूप चौहान को एक बार फिर जिला सिरमौर पेंशनर्ज व वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ का जिला अध्यक्ष तीन सालों के लिए चुना गया है|
जबकि राजेंद्र ठाकुर को महासचिव, धनवीर ठाकुर को संयुक्त सचिव, रविदत्त शर्मा को कोषाध्यक्ष, नीना कौशिक व रामदयाल को उपप्रधान पुन: चुना गया है, जबकि कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों की कार्यकारिणी शीघ्र घोषित की जाएगी। इस दौरान पेंशनर्ज संघ ने कहा है कि वर्ष 2018 में महासम्मेलन में पेंशनर्स के लंबित मुद्दों को मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है जिससे पेंशनर्स वर्ग में रोष व्याप्त है। पदधिकारियों ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने पेंशनर्ज को छह प्रतिशत डीए, जोकि एक जुलाई, 2021 से घोषणा की है वह एक मजाक से अधिक कुछ नहीं है। चूंकि यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है|जबकि केंद्रीय सरकार अपने कर्मचारियों को एक जुलाई, 2021 से ही 11 प्रतिशत रिवाइज्ड पे व पेंशन स्केल जारी कर चुकी है। पेंशनर्ज पदाधिकारियों ने कहा है कि पेंशनर्ज को सात वर्ष तीन माह का बकाया भी अभी तक नहीं मिला है
हालत यह है कि जिला सिरमौर में ही 20 पेंशनर्स बिना पेंशन बकाया व एरियर लिए ही दिवंगत हो चुके हैं। इसके अलावा पेंशनर्स संघ ने एक दिसंबर, 2012 से अधिक ग्रेड पे जो विसंगति हुई है को दूर करने की भी प्रदेश सरकार से मांग की है। जबकि फिक्स मेडिकल भत्ता 400 रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए मासिक करने का आग्रह किया है। पेंशनर्ज संघ ने लंबित मांगों के शीघ्र समाधान के लिए प्रदेश सरकार से मांग की है। वहीं, पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए जोरदार आवाज बुलंद की है। इस दौरान यहां डा. सुरेश जोशी, प्रो. अमर सिंह चौहान, नीना कौशिक, धर्म सिंह, अशोक विक्रम, हिमेंद्र सिंह, नसीम मोहम्मद दीदान, मनी राम पुंडीर के अलावा राजगढ़, पांवटा साहिब, रेणुकाजी, संगड़ाह, नौहराधार इत्यादि स्थानों से बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लिया।
Recent Comments