News portals-सबकी खबर (कांगड़ा )
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में 94 फीसदी अंक लाने वाली एसडीएम कार्यालय में तैनात चपरासी की बेटी को शुक्रवार को एक दिन के लिए कांगड़ा की एसडीएम बनने का मौका मिला। एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने एक बड़ी पहल करते हुए इस मेधावी छात्रा हिना ठाकुर को यह मौका दिया। इसके लिए एसडीएम ने हिना को अपनी कुर्सी पर बैठाया और खुद अपने लिए उसके बगल में कुर्सी लगवाई। 14 साल हिना शुक्रवार सुबह से एसडीएम ऑफिस की बैठकें ले रही थी। बाहर से आ रहे लोग अपनी समस्याएं एक दिन की एसडीएम हिना को बता रहे थे।
यह अभूतपूर्व अवसर मिलने पर एक दिन की एसडीएम हिना ठाकुर ने कहा कि यह उसके लिए सपने की तरह है, लेकिन वह इस सपने को रियल लाइफ में साकार करेगी। उसका कहना था कि एसडीएम जतिन लाल जी ने मुझे जो सपना दिखाया है, उसे मैं पूरा करूंगी। उधर, इस बहुत ही शानदार पहल के सूत्रधार बने एसडीएम जतिन लाल ने बताया कि गुरुवार को उनके चपरासी ने बताया थी कि उसकी बेटी ने दसवीं में 94 फीसदी अंक लिए हैं। वह आईएएस अफसर बनना चाहती है। मैंने उसे सम्मानित करने के लिए ऑफिस में बुलवाया और उसे एक दिन की एसडीएम बनाया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो अब भी लड़कियों और लड़कों में अंतर समझते हैं। मैंने इस होनहार बच्ची को वचन दिया है कि आईएएस बनने में वह हमेशा उसके साथ हैं और इसके लिए किसी भी तरह की परेशानी आती है, तो उसे वह दूर करेंगे तथा समय-समय पर उसे गाइड करेंगे।
Recent Comments