मीट की दूकान से अपशिष्ट पदार्थों को खुले में ही फेंक जा रहा
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कोरोना के चलते भले ही वातावरण साफ हो गया हो लेकिन पांवटा साहिब के विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली पंचायत सतौन में लोगों का बाहर खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
दरअसल सतौन की पहाड़ी गली में एक मीट की दुकान है। अक्सर ये लोग बकरे मुर्गे आदि का मीट बेचते हैं, परंतु ये काट-छांट का काम खुले में किया जाता है। इसके बाद इन पशुओं के अपशिष्ट पदार्थों को खुले में ही फेंक दिया जाता है। कुत्ते, बिल्ली, कौवे आदि इन अपशिष्ट पदार्थों को मुँह में उठा कर इधर उधर छोड़ देते है। जिसके कारण स्थानीय लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। खुले में छोड़े गए अपशिष्ट पदार्थ की बदबू से लोगों को रास्ते में चलने में भी बड़ी परेशानी होती है। इससे लोगो को कई गम्भीर बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत पंचायत प्रधान के पास भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आलम ये है कि कई बार तेज हवा चले तो ये अपशिष्ट पदार्थ लोगों के घरों में घुस जाते है। लोग कई बार दुकान वाले से हाथ जोड़ कर भी विनती कर चुके है। परंतु उनके कान पर जूं तक नही रेंगती। स्थानीय लोगों ने उपमंडल प्रशासन से गुहार लगाई है कि मीट की दुकान से अपशिष्ट पदार्थ खुले में फेंकने पर रोक लगाई जाएं ताकि लोगों को भिन्न-भिन्न बीमारियों से बचाया जा सके ।
वही पंचायत प्रधान रजनीश चौहान ने बताया कि मीट की दुकानदार द्वारा अपशिष्ट पदार्थ को पंचायत से बहार फेंकने को कह दिया जाएगा। ताकि पंचायत के लोगो को कोई समस्या न हो ।
उधर ,फूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया ने बताया कि दुकानदार द्वारा फेंके जा रहे अपशिष्ट पदार्थ को लेकर एक बार वार्निंग दे दी जाएगी । यदि सार्वजनिक स्थल या किसी के घर के नजदीक यदि अपशिष्ट पदार्थ फेंका गया तो सख़्त कारवाही अमल में लाई जाएगी ।
Recent Comments