News portals-सबकी खबर (सराहां)
सिरमौर के कालाअंब में आई कोरोना की संदिग्ध महिला और पड़ोसी राज्य हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने पच्छादवासियों को भी सकते में डाल दिया है। अभी तक इस संक्रमण को हल्के में लेने वाले लोग अब एकाएक इससे बचाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं। कोरोना वायरस को लेकर उपमंडल पच्छाद का प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। पड़ोसी राज्य हरियाणा में बढ़ रहे संक्रमण व चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से हुई मौत से पूरे इलाके में कोरोना की दस्तक की शंका महसूस की जा रही है।
बता दे की कि पच्छाद के निचले इलाके की सीमाएं हरियाणा व चंडीगढ़ से मिलती हैं व प्रतिदिन सैकडों की तादाद में एकदूसरे की सीमाओं में लोगों का आवागमन होता रहता है। इन सबको मद्देनजर रखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है और किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ संपूर्ण मीडिया ने भी कमर कस ली है। इसी को लेकर उपमंडल पच्छाद की एसडीएम सोनाक्षी सिंह तोमर ने शुक्रवार प्रेस कान्फ्रेंस की तथा प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजाम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इलाके के ऐसे संस्थान जहां प्रदेश व देश से बाहर के स्टूडेंट्स व लोगों का आवागमन रहता है उन इलाकों पर प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने इस मौके पर सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने व अधिक से अधिक समय अपने घर पर ही व्यतीत करने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार के अगले आदेश तक सभी व्यक्ति किसी भी प्रकार के आयोजन करने से बचें तथा धार्मिक स्थलों पर भी जाने से बचें तथा आगामी नवरात्र में घर पर ही पूजा-पाठ करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बहुत अधिक मात्रा में राशन व अन्य खान-पान की वस्तुओं का संग्रह करने की होड़ से बचें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को सुबह सात से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू में सहयोग करके सभी नागरिकों से अपने घरों में ही रहने की अपील की।
Recent Comments