आठ माह बाद फेस्टिवल सीजन में भी नहीं चली युको एटीएम भी बंद
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
बस अड्डा सगंड़ाह के समीप मौजूद युको व राज्य सहकारी बैंक की एटीएम मशीनों पर लंबे समय से ताले लगने के चलते उक्त बैंकों के खाताधारकों, यात्रियों तथा व्यापारियों को परशानी का सामना करना पड़ रहा है। युको बैंक एटीएम पर 8 माह पहले लगा ताला आज तक नहीं खुला तथा लॉक डाउन के दौरान भी इसके बंद से उक्त बैंक के बाहर भीड़ अथवा लाइनें लगी देखी गई। बैंकों के खाताधारकों तथा स्थानीय व्यापारियों में इस मामले को लेकर नाराजगी है। संगड़ाह पंचायत के बांध विस्थापितों द्वारा हालांकि उक्त बैंक में करीब 70 करोड़ की मुआवजा राशि जमा करवाई जा चुकी है, मगर यहां मूलभूत सुविधाएं न मिलने से ग्राहक नाराज है। युको के शाखा प्रबंधक के अनुसार मौजूदा एटीएम की जगह नई कंपनी की मशीन लगनी है।
सहकारी बैंक एटीएम पर 9 नवंबर 2018 को जड़ा गया ताला हांलांकि सितंबर माह में कुछ दिन के लिए खुला, मगर गत माह से यह एटीएम एक बार अनिष्चित काल के लिए बंद हो चुकी है। करीब 30 हजार खाताधारकों वाले इन बैंकों के ग्राहकों के अलावा स्थानीय व्यापारियों व आस पास के ग्रामीणों को भी एटीएम बंद होने के चलते परेशानी झेलनी पड़ती है। यहां मौजूद एसबीआई एटीएम हालांकि नियमित रूप से चल रही है, मगर इसके बस अड्डे से दूर होने तथा कईं बार इसमें अन्य बैंकों के कार्ड न चलने से दूसरे बैंकों के खाताधारक पैसे नहीं निकल पाते।
क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय व्यापारमंडल ने युको व सहकारी बैंक एटीएम पर भी ताला जड़ने के लिए बैंक मैनेजमेंट तथा प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। सहकारी बैंक के मैनेजर के अनुसार गत माह एटीएम फिर से खराब हो गई तथा इसे ठीक करवाने के लिए उच्च अधिकारियों व कंपनी से पत्राचार किया जा चुका है।
Recent Comments