Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

लोग भीड़ जुटाकर खुद ही बुला रहे बीमारी

News portals-सबकी खबर (कांगड़ा )

प्रदेश और देश में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों की नींद उड़ा दी  है। फिलहाल इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है और वह है वैक्सीन। लोग भी टीका लगवाने को आगे आ रहे हैं, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध न होने से उन्हें घंटों इंतजार के बाद भी वापस लौटना पड़ रहा है। दूसरी ओर वैक्सीनेशन लगाने पहुंच रहे लोग कोरोना नियमों को भी ताक पर रख रहे हैं। गुरुवार को ऐसा नजारा जिला कांगड़ा के कई वैक्सीनेशन सेंटर्ज पर देखने को मिला। कुछ जगह तो प्रशासन को मौके पर पहुंच कर लोगों का समझाना पड़ा।

बता दे कि नगरोटा सूरियां में कोविड-19 के वैक्सीन इंजेक्शन लगवाने के लिए उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाईं। सुबह दस बजे तक कोई भी कर्मचारी इंजेक्शन लगाने के लिए नहीं पहुंचा।  भीड़ इतनी थी कि नायब तहसीलदार और पुलिस चौकी प्रभारी भी एक बार आकर वापस चले गए, लेकिन लोग किसी की बात नहीं मान रहे थे। लोगों का कहना है कि पिछले दो दिन से वैक्सीन खत्म थी और जब गुरुवार को लोग विभिन्न पंचायतों से सुबह पहुंचे, तो इतनी भारी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच गए कि पुलिस व प्रशासन को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया।

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे में गुरुवार को वैक्सीन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अस्पताल में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का तांता प्रातः लगभग आठ बजे ही शुरू हो गया। अस्पताल के परिसर में काफी भीड़ जुटी थी। अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों ने अपने-अपने वाहन जगीर-बडूखर रोड के किनारे खड़े कर दिए, जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई। दूसरी ओर अस्पताल परिसर में जुटी हुई भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग खूब धज्जियां उड़ाई गईं। रे अस्पताल में वैक्सीन लेट आने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उधर, गुरुवार को ऐसा ही नजारा सिविल अस्पताल जवाली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलवाड़ा में देखने को मिला। गुरुवार को सिविल अस्पताल जवाली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलवाड़ा में वैक्सिनेशन  कैंप लगाया गया, तो एकदम से लोगों का हुजूम वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ पड़ा। भीड़ को कंट्रोल न होते देख सिविल अस्पताल जवाली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलवाड़ा के स्टाफ  को पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। स्टाफ ने पुलिस थाना जवाली में सूचना देकर पुलिस कर्मी बुलाए।

Read Previous

कोविड वार्ड में मरीजों की देखभाल के दौरान कोताही बरती तो अस्पतालों के मुखियाओं पर होगी कार्रवाई

Read Next

प्रदेश सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी कोविड-19 रोगियों को निःशुल्क उपचार का निर्णय सराहनीय – बलदेव तोमर

error: Content is protected !!