Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

बाहर से आने वाले व्यक्ति इन्स्टीच्यूशनल और होम क्वाॅरेंटाइन प्रक्रिया का पालन करें-सुरेश भारद्वाज

News portals-सबकी खबर (शिमला )

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज राम बाजार, अनाज मण्डी के तहत बूथ नम्बर 46, 47 और 48 के पन्ना प्रमुखों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर लाॅकडाउन काल में कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के प्रति सेवा भाव प्रदर्शित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा आने वाले दिनों में और अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अनलाॅक-1 के तहत विभिन्न गतिविधियों को आरम्भ किया गया है। विशेष रूप से आर्थिक गतिविधियों के तहत बाजारों को खोला गया है। उन्होंने कहा कि 46, 47 और 48 बूथ राम बाजार व अनाज मण्डी क्षेत्र में सम्मिलित है, जोकि शिमला नगर में आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों और दुकानदारों की गतिविधियां बड़े किंतु साथ ही हमें कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी मानकों का पालन करते हुए सक्रिय सहयोग प्रदान करना होगा।


उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले व्यक्ति इन्स्टीच्यूशनल और होम क्वाॅरेंटाइन प्रक्रिया का पालन करें, इसके लिए भी कार्यकर्ता निगरानी करें ताकि समाज को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। यदि कोई व्यक्ति अनियमितता करता पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को प्रदान करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि फेस मास्क का प्रयोग तथा निरंतर साबुन से हाथ धोने को हम अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाए। उन्होंने कहा कि स्वयं भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें तथा अन्य लोगों को भी इस संबंध में जानकारी व जागरूकता प्रदान करें जोकि सभी की सुरक्षा की हित में है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सक्रिय रूप से कार्य करें, जिससे निश्चित तौर पर सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों का प्रचार होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 6 जून, 2020 से पार्टी साहित्य को प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर इसकी पूर्ति करें। इस दौरान दो से ज्यादा कार्यकर्ता इसमें शामिल न हो। संभव हो तो बूथ में 8-10 लोगों की टोलियां बनाकर इस कार्य को तय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान शिमला मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, मण्डल सचिव अनिता, महामंत्री गगन, पूर्व पार्षद मंजू सूद, वरिष्ठ कार्यकर्ता डाॅ. सुफल सूद, संयोजक वार्ड नम्बर 14 सतीश सूद, युवा मोर्चा अध्यक्ष परीक्षित शर्मा, दीपक श्रीधर, संजय कुमार, तरूण पूरी, पुनीता सूद, कमल मिततल, डाॅ. बृज मोहन, सरोज गोयल, सुनंदा करोल उपस्थित थे।

Read Previous

सिरमौर से अपने घर बिहार के लिए रवाना हुए 406 प्रवासी मजदुर

Read Next

पांवटा साहिब से 50 लोगों के कोविड-19 के सैंपल भेजे सीआरआई कसौली जांच के लिए

error: Content is protected !!