News portals-सबकी ख़बर(राजपुर)
आँजभोज क्षेत्र के नघेता गांव के उठाओ प्योर जल योजना धमोग पम्प हाउस की पानी की मोटर खराब होने से पीने का पानी नही मिल पा रहा है । जिसके कारण लोगो को पैसे से पीने का पानी टैंकर मंगवाने को मजबूर , पिछले 5 दिनों से गांव में पानी नहीं, ग्रामवासी की आईपीएच विभाग से गुहार जल्द पीने का पानी की सुविधा दे ।
जानकारी के अनुसार गिरीपार क्षेत्र के गुरुवार को आँजभोज के नघेता गांव में पीने के पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान है ।नघेता, टोंरू ओर डांड़ाआंज तीन गांव के लगभग 250 परिवार को पीने का पानी देने वाली उठाओ पेयजल योजना धमोग से बुंगा है जहाँ पर पानी की मोटर खराब हो गई है । मोटर खराब होने से पीछले 5 दिनो से पानी की किल्लत होने से लोगो को परेशानी झेल रहे हैं ।
नघेता गांव में के स्थानीय लोग पंचायत प्रधान शुरेश शर्मा, जगपाल शर्मा, नवयुग मंडल कंडो रियान मुकेश कुमार, लकी, राजेश ,राकेश, कमलेश शर्मा ,जगत राम ,अमित शर्मा ,डायमंड क्लब नघेता बोनली के अजय ,विनोद कुमार नीरज , मुकेश, निर्जला चौहान, कमलेश, जयपाल शर्मा,बीज राम बिक्रम आदि लोगो ने बताया कि गांव में 5 दिनों से पानी नही आ रहा है जिसके चलते लोगो को अपने पैसे से पीना का पानी टैंकर में मंगवने को मजबूर है । उक्त लोगो ने बताया कि धमोग म बने पम्प हाउस में मोटर जल गई है ज जिसके कारण लोगो को पानी नही मिल पा रहा है । वही आईपीएच विभाग द्वारा अभी भी मोटर को ठीक नहीं करवाया गया है। जिसके चलते लोगों को अब पीने का पानी पैसों से टैंकर मंगवाने के लिए मजबूर हैं ।उक्त लोगों ने आईपीएस विभाग से गुहार लगाई है कि उनके पीने का पानी मोटर को जल्द ठीक की जाए ताकि लोगों को पानी मिल सके।
उधर,पांवटा अधिशासी अभियंता जगबीर वर्मा ने बताया की ग्रामीण की समस्या को देखते हुए मोटर को जल्द ठीक किया जाएगा ओर ग्रामीणों को जल्द से जल्द सुविधा मुहैया करवाई जाएगी ।
Recent Comments