News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले से जिला प्रशासन नही ले रहा सुध ।जिला प्रशासन द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है, फर्जी पता बताकर 1 महीने का बिजनेस पास बनवा कर पहाड़ी क्षेत्र के गांव गांव में घूम रहे बाहरी राज्यों के लोग । जिला प्रशासन द्वारा दस्तावेज की जांच ना करते हुए भारी राज्यों के लोगों को पास जारी किए जा रहा है। यह मामला तब सामने आया जब आंजभोज क्षेत्र के अम्बोया पंचायत की वार्ड 03 की मेम्बर सुनता शर्मा ने बाहरी राज्यों से आए दो लोगों से उनका पता पूछा तब उन्होंने अपना दस्तावेज दिखाएं जिसमें कि जिला प्रशासन द्वारा बिजनेस पास 1 महीने का उपलब्ध किया हुआ था ,तभी वार्ड मेंबर सुनीता शर्मा ने दोनों व्यक्तियों से उसके आधार कार्ड मांगे, आधार कार्ड मांगने पर उनका पता उत्तर प्रदेश निवासी था जबकि पास में हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले हैं जो कि यहां पर कोई बिजनेस कार्य करते हैं । तभी सुनीता शर्मा ने व्यक्ति से पूछा कि आप क्या बिजनेस करते हैं तो उसने बताया कि वह एक कपड़े का बिजनेस करता है । नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम नषाद ओर कयूम बताया । वहीं वार्ड मेंबर सुनीता ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को न तो पुलिस रोक रही और न ही जिला प्रशासन । उन्होंने बताया की दोपहिया वाहनों पर घूम रहे बाहरी राज्यों के लोग बेहराल से होकर आए हैं लेकिन पुलिस द्वारा इन्हें रोका क्यो नहीं गया। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र के सीधे साधे लोगों में संक्रमण का खतरा बाहरी राज्यों से आए लोगो से अधिक रहता है ।
उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को अपना इलाज कराने के लिए बाहरी राज्य जाना हो तो जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पास नहीं दिया जाता लेकिन यहां पर बाहरी राज्य के लोगो को फर्जी पता बताकर एक महीना का पास बनवा रहे हैं ।
उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के सही दस्तावेज जांचने के उपरांत उन्हें पास उपलब्ध करवाया जाए ताकि पहाड़ी क्षेत्र के सीधे-साधे लोग इस कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके । वहीं पुलिस प्रशासन से भी आग्रह किया है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को उनके सही दस्तावेज जांचने के उपरांत ही सीमा द्वार पर प्रवेश होने दिया जाए।
उधर, पांवटा डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने गोविंदघाट बेरियर और बहराल बैरियर पर तैनात सभी पुलिस जवानों को सख्त निर्देश दिए हैं की बाहरी राज्यो आने वाले लोगो के सही दस्तावेज जांचने के उपरांत ही प्रदेश की सीमाओं में आने दिया जाए । सही दस्तावेज ना होने पर भारी राज्य के लोगों को सीमाओं से वापस भेजाने के निर्देश दिए गए है ।
Recent Comments