News portals- सबकी खबर (शिमला )
शिमला में पानी की भरपूर सप्लाई होने के बाद भी कुछ एरिया में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। शहर की विभिन्न परियोजनाओं से हालाकि पानी की प्रचूर मात्रा उपलब्ध है लेकिन उसके बाद भी लोगों को तीसरे और चौथे दिन पानी मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला मिस्ट चैंबर वन विभाग कालोनी में सामने आया है यहां पर लोगों के लिए पीने तक को पानी उपलब्ध नहीं है।
स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जल निगम के अधिकारियों से भी की है। 20 और 21 नवंबर को गिरी परियोजना में शटडाउन के चलते दो दिन पूरे शहर में पानी की आपूर्ति बाधित रही। बैकलॉग में निगम के पास जो स्टॉक था उसे शहर में एक दिन छोड़ कर पानी दिया गया। लेकिन अब दोबारा से स्थिति को सामान्य होने में समय लग रहा है इस कारण शहर के कुछ हिस्से ऐसे हैं जो अभी भी छूट गए हैं और यहां लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को जल निगम की ओर से सेंट्रल जोन एरिया और चौड़ा मैदान में पानी की सप्लाई दी गई। ये एरिया रविवार को छूट गए थे। वहीं मंगलवार को रामबाजार, बीसीएस, न्यू शिमला, चक्कर, संकटमोचन, कच्चीघाटी और बायपास एरिया में लोगों को पानी नहीं मिल सका। स्थिति को सामान्य होने में अभी कुछ और दिन लगेंगे और ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना होगा।
कहां से कितना मिला पानी
गुम्मा 17.64
गिरि 15.92
चूरट 3.5
ैसैंज 0.31
चैड़ 0. 60
कोटी व ब्रांडी 4.72
कुल 42.44
Recent Comments