Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

बदलते मौसम के करण लोगों को करना पड़ा वायरल का सामना:अस्पतालों में बड़ी मरीजों की संख्या

News portals-सबकी खबर (शिमला)

मौसम में दिन प्रतिदिन आ रहे  बदलाव के करण लोगो को बहुत सी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है| कभी धुप कभी छाव और रत सर्द होने की वजह से लोग वायरल की जकड़ में आ गए है।तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ गए हैं। जिन लोगों की इम्युनिटी कम होती है, उन्हें सर्दी होने पर वह खांसी की चपेट में आ रहे है। गर्म और सर्द के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से यह समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी और जिला अस्पताल डीडीयू में सर्दी, बुखार व खांसी के मरीज 20 से 30 प्रतिशत बढ़ गए गए है। मंगलवार को गुरुनानक देव जयंती के कारण अवकाश के कारण अस्पतालों की ओर लोग नहीं गए है, जबकि बुधवार को अस्पतालों में खूब भीड़ उमड़ेगी। जानकारी के अनुसार बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही से लोग मुसीबत में पड़ रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और इसके चलते सबसे ज्यादा लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायतें मिल रही हैं। डाक्टरों का मानना है कि दिन में तेज धूप, शाम में सिहरन और रात में ठंड के चलते तापमान में तेजी से आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है। इसके चलते सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़े हैं। खासकर अस्थमा और पेट के रोगियों को ज्यादा परेशानी जा रही है। 9.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस आंका गया है। दिन में धूप खिलने और सुबह शाम व रात्रि में ठंड का आलम बनने के कारण लोग वायरल रोगों की जद में आ गए है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने के कारण अब मौसम सर्द होने लगा है और मौसम विभाग द्वारा भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। यही कारण है कि राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस आंका गया है, जिसमें बीते 24 घंटों में -1.5 डिग्री का चेंज आंका गया है। इस सीजन में सबसे ज्यादा वायरल होता है। नाक से वायरस प्रवेश करता है और शरीर में पहुंच जाता है। इस दौरान वायरस से बचने के लिए शरीर का तापमान बनाए रखने की जरूरत होती है।इस सीजन में व्यक्ति शरीर में पानी की मात्रा कम न करें भाप लेते रहें और गर्म गुनगुना पानी पीएं, जिससे कुछ हद तक राहत मिल सकती है। मास्क अनिवार्य रूप से पहने और दूर बनाते हुए सर्दी से बचाव करें डाक्टर राहुल गुप्ता, कार्यकारी वरिष्ठ चिकित्साधीक्षक आईजीएमसी आज आईजीएमसी, डीडीयू में उमड़ेंगे मरीज मंगलवार को गुरुनानक देव जयंती के अवकाश के कारण लोग अस्पतालों की ओर कम आए, लेकि बुधवार को वर्किंग डे में अस्पतालों की ओर लोगों की अच्छी खासी आमद होगी। खासतौर पर सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार आदि वायरल रोगों के मरीजों की इन दोनों अस्पतालों में कतारें नजर आएगी। चिकित्सक लोगों को उचित दूर बनाए रखने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की हिदायतें दे रहे है।मौसम में परिवर्तन से वायरल इंफेक्शन होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे व बुजुर्गों की इम्युनिटी कम होती है वे बीमारियों की चपेट में आ रहे है। इंफेक्शन से पीडि़त लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाइयां ले। सर्दी-जुकाम होने पर घर में रहें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, विटामिन सी वाले फल खाएं जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे

Read Previous

राजनीति सक्रियता: निर्णायक भूमिका में रहती है महिलाएं

Read Next

प्रचार विज्ञापनों को एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणित करवाना अनिवार्य

error: Content is protected !!