News portals-सबकी खबर (चंबा )
जिला चंबा में शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप का झटका लगने से लोग सहम गए। भूकंप का झटका 12 बजकर 15 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप का केंद्र जिला चंबा ही रहा। प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल माह में सिलसिलेवार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जबकि जून में भी एक झटका महसूस किया गया था।
Recent Comments