News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पावटा साहिब में एकता सप्ताह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है , इसी सन्द्रभ में आज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल और भारत बनाने में उनकी भूमिका । उससे पूर्व छात्रों द्वारा एक साईकल दौड़ करके समाज को ये संदेश देने का प्रयास किया गया कि एकता में बल है और हम सभी भारतवासी एक है और हमेशा एक रहंगे ।विधायलय के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर द्वारा इस दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, इस दौड़ में विधायलय के शिक्षक राजेन्द्र चौहान , नरेश शर्मा , रोहित चौहान , देवेंद्र , पूर्ण सिंह बलराम व भगत राम शर्मा ने भी हिस्सा लिया । ये दौड़ विधायलय प्रांगण से आरंभ होकर जामनिवाला रोड होते हुए बद्रीपुर चौक से मुख्य सड़क होते हुए लगभग वापिस विधायलय तक लगभग 3 किलोमीटर की हुई । प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वी जन्म शताब्दी पर विद्यालय प्रांगण से एक एकता दौड़ आयोजित की जाएगी जिसमें समाज के सभी वर्ग व आयु के लोग हिस्सा ले सकते है ताकि हम सभी को सरदार पटेल द्वारा दिखाए गए एकता के रास्ते पर चलने का पाठ पढ़ा सके ।
Recent Comments