News portals-सबकी खबर (भावानगर)
हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू के दोरान पुलिस से मारपीट का मामला जिला सिरमौर के बाद अब किन्नौर जिला के यांगपा-2 गांव में कुछ लोगों नेकर्फ्यू का पालन करवा रही पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कटगांव पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी और दो पुलिस कांस्टेबल कर्फ्यू ड्यूटी के लिए भावावैली के विभिन्न गांव गए थे।
इन पुलिस कर्मियों ने कई गांव के लोगों को कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने को कहा। पुलिस द्वारा समझाया जा रहा है कि सरकार द्वारा कर्फ्यू लोगों को कोरोना की महामारी से बचाने के लिए लगाया गया है। कटगांव पुलिस चौकी के तीनों पुलिस जवान, जब चौकी के लिए वापस लौट रहे थे, तो कासरीम के पास यांगपा गांव के कुछ लोग सड़क किनारे हाथ में बेल्चा लिए खड़े थे।
जब पुलिस वालों ने उन लोगों से कर्फ्यू के चलते घर पर ही रहने को कहा तो उन लोगों ने पुलिस से मारपीट कर दी, जिससे तीनों कर्मियों को चोटें आईं हैं। कर्फ्यू के दौरान पुलिस के साथ मारपीट करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान साहिल, शेखर, अशोक, सतीश व फूल देवी शामिल है। एसएचओ भावानगर कश्मीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
Recent Comments