News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
आए दिन बार-बार लग रहे अघोषित पावर कटों से उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को क्षेत्र में आधा दर्जन पावर कट लगने के दौरान करीब पांच घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान जहां सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा, वहीं व्यापारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। क्षेत्र में पूर्व निर्धारित शट डाउन के दौरान भी आम तौर पर तय समय के दो से तीन घण्टे बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाती हैं। विधुत बोर्ड की लचर कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे है।
आजिन्दर पुंडीर, राजीव, सुरेंद्र, हेमराज, चेतन चौहान, भगत सिंह, कपिल, जितेंद्र सिंह व सुनील वर्मा आदि ने बताया कि, हर रोज कईं घण्टे अघोषित कट लगने से दिक्कते आ रही है। शनिवार को सप्ताह का अंतिम दिन होने के चलते सरकारी कार्य सोमवार के लिए लटक गए। लोग इस बात से चिंतित है कि, बर्फबारी होने पर विद्युत व्यवस्था और ज्यादा चरमरा जाएगी। ग्रामीणों ने विधुत बोर्ड को चेतावनी दी है कि, यदि आगे भी यही हाल रहे तो मजबूरी में हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि विधुत सबस्टेशन चाढ़ना व राजगढ़ के बीच करीब 33 केवी एचटी लाइन के खस्ताहाल है। पिछले वर्ष सर्दी के मौसम में बर्फबारी के दौरान एचटी व एलटी लाइन के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्रों के सैंकड़ों उपभोक्ताओं को करीब 20 से 25 दिनों तक बिना बिजली के रहना पड़ा था। विद्युत विभाग के एसडीओ चाढ़ना अविलाश ने बताया कि, उपमंडल चाढ़ना में लाइन बिल्कुल सही है तथा यह कट गोडा से लगाया गया है।
Recent Comments