News portals-सबकी खबर (नाहन ) हिमाचल सहित सिरमौर जिला में चल रही केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए सिरमौर जिला के विभिन्न विकास खंडों के तहत जारूगता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में स्थानीय पंचायतों के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहें और केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी हासिल कर रहे हैं।शुक्रवार को सिरमौर जिला के सात विकास खंडों में ‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत’’ कार्यक्रम के तहत केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये गये। हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यकर्म के अंतर्गत आज शुक्रवार को नाहन विकासखंड के बर्मा पापड़ी और पालियों, पांवटा साहिब के अमरकोट और निहालगढ़, पच्छाद खंड के डिलमन और शीना, राजगढ़ खंड के सैर-जगास और करगानू और संगड़ाह खंड के संगड़ाह और रेडली तथा तिरलोरधार और शिलाई विकास खंड के नाया और कुहंत में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Recent Comments