News portals-सबकी खबर (कफोटा) हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से अध्यापक अभिभावकों को घर-घर जाकर सरकारी स्कूलों में बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह पहल इस बात को लेकर है कि बच्चों को सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिल सकती है और शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सकता है।
इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिल्ला के अध्यापकों ने घर – घर जाकर बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।
इस मौके पर शिल्ला स्कूल स्टाफ की ओर से लोगों को बताया गया कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाएं । सरकारी स्कूलों में बच्चों की कोई दाखिला फीस नहीं है । किताबें और वर्दीयां फ्री में दी जाती हैं । स्कूलों में मेहनती और अनुभवी अध्यापक हैं । बच्चों के खेलने के लिए खुले खेल मैदान हैं । स्कूल में शिक्षा का खास प्रबंध है ।
इस मौके पर स्कूल इंचार्ज गणेश चंद ने बताया उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाना है ताकि लोग जागरूक होकर और अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाए सके ।
इस मौके पर गणेश चंद प्रशिक्षित कला स्नातक (टीजीटी आर्ट्स)अनुप रानी फिजिकल एजुकेशन टीचर ,राजेंद्र सिंह तोमर शास्त्री अध्यापक,दिनेश कुमार दत्ता प्रशिक्षित विज्ञान स्नातक (टीजीटी नोन मेडिकल),इसके अतिरिक्त सुशीला देवी मल्टीटास्क वर्कर सन्तरो देवी भी मौजूद रही ।