News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिपलीवाला में वार्षिक परितोषक वितरण समाराहों का आयोजन किया गया । वार्षिक वितरण समाराहों में मुखाथिति आथिति विधायक सुखराम चौधरी व विशिष्ट आथिति अशोक गोयल, निर्देशक तिरुपति ग्रुप, विशेष आथिति श्याम लाल सेवानिवृत्त प्रधानचार्य शिक्षा विभाग ने शिरकत की । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट आथिति द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । उसके बाद बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गया । कार्यक्रम में मुखाथिति के अगतम में स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत भी गया । वार्षिक वितरण समाराहों में बच्चों द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति दी गई जिसमें रुषाली ओर उसकी सहेलियों ने देवा श्री गणेश पर प्रस्तुति दी । पिपलीवाला स्कूल के जानवी की टीम ने देश भक्ति ऐ मेरे वतन के लोगो , मेरे देश की धरती , ऐ मेरे वतन पर डांस किया ।
स्कूल के एसमसी प्रधान खुर्शीद अली ओर स्कूल के प्रधानाचार्य मुरलीधर के द्वारा मुखाथिति व विशिष्ट आथिति को स्मृति चिन्ह से समानित किया गया । इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य मुरलीधर ने साल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम गत वर्षो की तुलना में बहुत बेहतर रहा। सत्र 2018 से 19 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3 माधवी छात्राओं आयशा पुत्री शकील शकील अली 65वें स्थान व अंजू पुत्री शराफत अली 123 वें स्थान पर रही ।वही साईस्ता 136 वे स्थान पर बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ दा ईयर दीक्षा बारहवीं रही ।
सत्र 2018 से 2019 में प्रथम ओर द्वितीय रहे छात्र
कक्षा छठी में आयशा 80.2% द्वितीय स्थान पर सिमरन 76.3प्रतिशत , 7 वी कक्षा में 77.5 % सानिया खातून प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान पर इमरेना खातून76.8%, 8 वी कक्षाके सादिया प्रवीण 85.3% द्वितीय स्थान पर सोनाक्षी 83.3%, 9 वी कक्षा में नुप्रिया 92.5%,द्वितीय स्थान जाहनवी शर्मा 82.7%, 10 कक्षा में प्रथम स्थान आयशा 89.85 ,द्वितीय स्थान पर अंजू 81%10 ,11 वी आर्ट्स में प्रथम स्थान दीक्षा 87.6%,द्वितीय स्थान व नरगिस 57.2%, 11वीं कक्षा के कॉमर्स में प्रथम स्थान पर फिरदोस 80.4%,द्वितीय स्थान शाहिना 75.2%, 12वीं आर्ट्स में प्रथम स्थान पर नरगिस 84% द्वितीय स्थान पर सुहाना 70% अंक प्राप्त किए ।
शैक्षणिक सत्र 2018 से 19 में वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय तथा स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मुखाथिति द्वारा नवाजा गया ।
इस मौके पर पवन चौधरी, स्कूल के प्रधानाचार्य मुरलीधर अशोक गोयल तिरुपति ग्रुप के निदेशक, पूर्व प्रिंसिपल शाम लाल शर्मा एमएम रमोल, स्कूल के अध्यापक रमेश चौहान, पंचायत प्रधान सितारा बेगम , आदेश शर्मा, अशोक बहुता, सुखविंदर सिंह, सुरेश तोमर, आशा, सुमित्रा, सुरेखा, अदिति व श्यामलाल भी उपस्थित रहे ।
Recent Comments