News portals-सबकी खबर (शिलाई)
उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली के गावँ शरोग के लोगो ने जलशक्ति उपमंडल रोनहाट कार्यालय का घेराव कर उनकी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग अजड़ी खाला पेयजल योजना व सिंचाई कूहल ढाढस खाले से शरोग के मुरम्मत के लिए धनराशि का प्रावधान करने की मांग की है!
शरोग गावँ के ग्रामीणों श्याम सिंह, कपिल, बाबूराम, सुरेश शर्मा, फकीर चंद, जवाहर सिंह, सूरत सिंह, मदन सिंह, लायक राम, जीत सिंह, कंवर नेगी ने बताया कि जब से पेयजल कुहल क्षतिग्रस्त हुई है गावँ के किसानों की नकदी फसलें अदरक, मिर्च, लहसुन, टमाटर इत्यादि फसलों का भारी नुकसान हुआ है कुहल की मुरम्मत न होने से किसानों का 7 से 8 करोड़ का नुकसान हुआ है यहां की करीब 500 बीघा जमीन सिंचाई कुहल से सिंचित होती है कई बार पंचायत,जलशक्ति विभाग और सरकार से भी सिंचाई कुहल को ठीक करने की मौखिक व लिखित मांगे की जाती रही, लेकिन कुहल की मुरम्मत के लिए कहीं से भी धन की व्यवस्था नही हुई जिसके कारण किसानों को करोड़ो की चपत लगी है!
यदि आत्मनिर्भर नारे को सही मायनों में लागू करना है तो गावँ के किसानों की समस्या और जरूरतों पर ध्यान देना पड़ेगा ग्रामीणों ने दशकों पुरानी जल शक्ति विभाग द्वारा बनाई गई सिंचाई कूहल व प्रवाह पेयजल योजना की मुरम्मत के लिए धनराशी के प्रावधान की मांग की है!
उधर जलशक्ति विभाग उपमंडल रोनहाट के सहायक अभियंता कंवर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वह ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान करने 21 अक्टूबर (बुधबार) को मौके का मुवायना करेंगे!
Recent Comments