News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले पंचायत टारु डांडाआंज के गांव डांडाआंज में फटे गंदे पानी का पाइप का मरम्मत कार्य बुधवार से शुरू कर दिया है । टारू डांडा आंज पंचायत प्रधान ममता धीमन ने बताया कि समस्या को देखते हुए गांव के वार्ड मेंबर को आज फ़टे नली का कार्य शरू करने को कहा गया है । जिस पर वार्ड मेंबर द्वारा कार्य शुरू किया गया है । वही आंजभोज क्षेत्र के गांव डांडाआँज के स्थानीय निवासी भगत सिंह ,कमलेश चौहान, मोहन लाल, श्यामा, प्रताप सिंह, भीम सिंह, मदन सिंह ,सीता देवी ,दिनेश कुमार ,किरण सिंह ,आदि ने पांवटा विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान और पंचायत प्रधान ममता धीमान का धन्यवाद किया जिन्होंने समस्या से निजात दिलाई है ।
बता दे कि डांडा आंज गांव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी को लेकर पिछले पांच वर्षीय में बीडीसी के अंतर्गत गंदे पानी को गांव से दूर एक टैंक में ओर पाइप लाइन योजना की गई थी । लेकिन अब इस गंदे पाइपलाइन को टूटे हुए लगभग 1 साल होने जा रहा है लेकिन अभी तक इस टूटे पाईप को ठीक करने के लिए न तो बीडीसी द्वारा ठीक किया जा रहा और न ही पंचायत द्वारा ठीक किया गया है । ग्रामीणों ने बताया कि गंदे नाले का पाइप फटने से खेतों में कीचड़ ही कीचड़ हो गया है जिसके कारण उन्हें खेतों में काम करने में दिक्कतें हो रही है । ग्रामीणों ने बताया कि गंदी नाली का पाइप 2 जगहों से टूटा हुआ है एक जगह गांव के निकट है जहां से गांव में बदबूदार दुर्गंध उनके घर द्वार तक पहुंचती है। ऐसे में गांव में लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है । वही इस दुर्गन्ध से कोरोना महामारी के समय में बीमारी का खतरा सता रहा । ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत प्रधान को भी इस समस्या से कई बार अवगत करवाया है लेकिन अभी तक इस समस्या से निजात नही मिल पाई है । वही ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान व विकास खंड अधिकारी से गुहार लगाई है कि इस समस्या से जल्द ही निजात दी जाए ताकि लोग चैन की सांस ले सके ।
वही ,टारु डांडा आंज पंचायत प्रधान मामता धीमान ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में ग्रामीण द्वारा लाया गया था । जिस पर उन्होंने इस पाइपलाइन को ठीक करने के लिए वार्ड मेंबर को कहा था ,लेकिन ग्रामीणों द्वारा कुछ अंदरूनी विवाद को लेकर वार्ड मेंबर द्वारा किए जा रहे कार्यों पर अलचने उतपन्न हुई थी । जिसके कारण गंदे नाली के पाइप को ठीक नही हो पाया । लेकिन अब ग्रमीणों के साथ बैठक की जाएगी और कार्य को लेकर हुए विवाद को जल्द सुलझाया जाएगा और टूटे गंदे पानी की नली को ठीक किया जाए ।
उधर ,विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि गांव की समस्या को निपटाने के लिए पंचायत प्रधानों को कहां जाएगा ,ताकि ग्रमीणों को परेशानी न हो ।
Recent Comments