नियमों की अवहेलना करने पर 14014 रुपये का जुर्माना भी ठोका
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना महामारी की आड़ में भी कई लोग सरकारी आदेशों की अवहेलना करने से नहीं चुकते रहे हैं। चंद सिक्कों की खातिर कई मटन और चिकन शॉप संचालक भी तय रेट से ज्यादा दाम लोगों से वसूल रहे हैं।जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भी कुछ ऐसा ही हो रहा था जिस पर फूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया ने कार्रवाई करते हुए 15 दुकानों से 56 किलो मटन सीज किया है।
बता दे की मंगलवार को ही जिला प्रशासन ने मटन और चिकन के रेट तय किए थे। इसमें मटन 400 रुपए और चिकन के दाम 180 रुपए फिक्स किए हैं। लेकिन फूड इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब में अधिकतर मटन चिकन शॉप संचालक तय रेट से ज्यादा पैसे ले रहा है। इसमें मटन जहां 500 रुपए किलो तक बेचने की शिकायत मिल रही थी, वहीं चिकन भी 200 से अढ़ाई सौ रुपए तक बेचा जा रहा है।
इस पर बुधवार को फूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया ने करीब 15 मटन, चिकन की दुकानों का निरीक्षण किया। इन दुकानों मे रेट लिस्ट पर दाम नहीं लिखे गए थे जिस कारण उन्होंने जहां इन दुकानों से 56 किलोग्राम मटन सीज किया वहीं 14040 रुपए भी जब्त किए। साथ ही इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में मटन व चिकन के तय दाम से अधिक पैसे वसूले या रेट लिस्ट पर दाम नहीं लिखे तो इससे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments