News portals -सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश में आज और कल भारी बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो दिन यलो अलर्ट जारी किया है। ओरेंज अलर्ट को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
गुरुवार को ऊना, चंबा व कांगड़ा जिला में तथा मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिला में शुक्रवार को बारिश हो सकती है। राज्य में अब तक मानसून सामान्य से कम बरसा है। पूरे मानसून सीजन के दौरान यानी पहली जून से 27 जुलाई तक सामान्य से 12 फीसदी और जुलाई में दो फीसदी कम बारिश हुई है।पूरे मानसून सीजन में लाहुल-स्पीति में सबसे कम 77 फीसदी, किन्नौर में 26, चंबा में 22, सिरमौर में 29 और कांगड़ा जिला में सामान्य से दस फीसदी कम मेघ बरसे है। मौसम विभाग की मानें तो इस अवधि में प्रदेश में औसत 321.2 एमएम बारिश होनी चाहिए, लेकिन इस बार औसत 282.6 एमएम बारिश हुई है।
हमीरपुर में 22, कुल्लू में 49, मंडी में 4 और ऊना में सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बरसात हुई है।
Recent Comments