News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली )
कोरोना वायरस को लेकर एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि दुनियाभर में कोविड-19 के शुरुआती मामले तीन देश चीन, ईरान और इटली से ही आए थे। शोध में दुनियाभर में कोरोना वायरस के शुरुआती करीब दो तिहाई मामलों के लिए चीन, इटली और ईरान की यात्रा करने वाले लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है। मेडिकल जर्नल लांसेट के एक नए अध्ययन में कहा गया है कि चीन, ईरान और इटली के यात्रा से जुड़े लोग 31 दिसंबर, 2019 से दस मार्च, 2020 के बीच महामारी की घोषणा से पहले की अवधि में चीन के बाहर कोविड-19 के शुरुआती मामलों के करीब दो-तिहाई केसों के लिए जिम्मेदार हैं। इस शोध में कहा गया कि जनवरी और फरवरी में चीन के बाहर दर्ज किए गए तीन-चौथाई मामलों को प्रभावित देश के यात्रियों से जुड़ा पाया गया, जिनमें से ज्यादातर इन्हीं तीन देशों के थे।
शोधकर्ताओं ने कहा कि इस साल 31 दिसंबर, 2019 से दस मार्च, 2020 के बीच चीन के बाहर करीब 75 फीसदी देशों ने कोविड-19 महामारी के पहले 11 हफ्तों के दौरान अपने पहले कोरोना वायरस केस की सूचना दी थी। शोध में पाया गया कि शुरुआत के जो मामले सामने आए, उनमें 27 फीसदी केस इटली की यात्रा से, 22 फीसदी चीन की यात्रा से और 11 फीसदी ईरान की यात्रा से जुड़े थे। चिकित्सा महामारी विज्ञानी डा. फातिमा दाऊद ने कहा कि हमारे निष्कर्षों से पता चलता है कि कोरोना को महामारी मानने से पहले ही कोविड-19 ट्रांसमिशन के साथ कुछ देशों से यात्रा के जरिए पूरी दुनिया में फैल गया। बता दें कि 11 मार्च को कोविड-19 को महामारी घोषित किया गया था।
Recent Comments