News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
सबडिवीजन पुरुवाला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कमरऊ में बिजली के बिल जमा ना होने से लोग परेशान हैं इसके चलते कमरऊ सर्कल के सैकड़ों उपभोगताओं में विद्युत विभाग के प्रति गहरा रोष है । वही स्थानीय लोगो कपिल ठाकुर, राजेश कुमार,सुंदर सिंह ,जागर सिंह, कमलेश कुमार, जोगिंदर सिंह ,सन्तराम, गीता राम ,जगत सिंह, राजू ,रामलाल ,सुनीता देवी ,उषा देवी, सरोज कुमारी ,कमलेश देवी ,रीना देवी अनीता देवी आदि लोगो ने बताया कि यहाँ पर बिजली बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा ना करने की सुविधा नही दी जा रही है जिसके चलते यहां के सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लोगो ने बताया कि पहले बिजली बोर्ड द्वारा बिजली बिल जमा करने की सुविधा दी गई थी लेकिन अब यहां पर बिजली के बिल जमा नही किए जा रहे है । उन्होंने बताया कि बुधवार को बिजली बिल जमा करने की तिथि दी गई थी तिथि के अनुसार यहां सैकड़ो लोग कार्यालय के पास पहुचे थे लेकिन यहां पर कोई भी व्यक्ति उपस्थित न होने के चलते लोगो मे काफी नाराजगी है ।
उधर, एसडीओ कुंदन सिंह केस डंगवाल ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण आउट काउंटर कैश सोर्स बंद किया गया है । उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के चलते लोगो को सब डिवीजन या लोकमित्र केंद्र में बिजली का बिल जमा करवा सकते है अन्यथा ऑनलाइन जमा करवाएं । उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि अधिक – अधिक लोग ऑनलाइन बिजली के बिल जमा करवाएं ।
Recent Comments