News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
एक तरफ जहां कुछ लोग बार-बार पानी की कमी की शिकायत करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कस्बे में पीने के के पानी के बहाव अथवा ओवरफ्लो होने से पक्की सड़कें उखड़ रही है अथवा दलदल में बदल रही है। पानी के बहाव से सबसे ज्यादा पक्की सड़क बस अड्डा चौक से बीयर बार तक खराब हुई है अथवा दलदल बनी है। सोमवार दोपहर बजे से शाम तक जहां सार्वजनिक शौचालय की ओवरहेड टंकी लगातार करीब 3 घण्टे ओवरफ्लो रही, वहीं पिछले कईं दिनो में आसपास की पाइपों की लीकेज तथा सड़क की एक जगह नाली बंद होने से भी सड़क में कटाव हो रहा है।
विडंबना यह भी है की, अस्पताल, पालर व राजगढ़ जाने वाली सड़क से बार के आसपास जहां दलदल बना है, वहां से हर रोज स्थानीय एसडीएम मिनी सचिवालय से अपने रेजिडेंस तक जाते हैं। इसी रोड पर गैस एजेंसी के समीप भी पक्की सड़क पानी बहने व मलवे की अवैध डंपिग से उखड़ चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां कईं दुपहिया वाहन चालक गिर चुके है, हालांकि ब्लैक स्पाट बनी इस सड़क पर अभी कोई बड़ा हादसा नही हुआ। जल शक्ति विभाग के एसडीओ संगड़ाह अनिल चौहान व जेई संतोष शर्मा ने कहा कि, सोमवार को उनके दफ्तर में एक कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी थी, जिसके चलते ओवरफ्लो अथवा पानी की सप्लाई बंद करने मे समय लग गया।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रतन शर्मा ने कहा कि, वह संबंधित एसडीओ व जेई को पानी के बहाव व अतिक्रमण के चलते उखड़ी अथवा दलदलनुमा बनी सड़कों की बदहाली के जिम्मेदार लोगों व कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दे चुके हैं। उन्होने कहा कि, उनके कार्यालय के समीप मिनी सचिवालय संपर्क मार्ग पर घर का गंदा पानी छोड़ने वालों को भी वह नोटिस जारी कर चुके हैं।
Recent Comments