Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

बढ़ती कोविड पॉजिटिविटी दर व बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से लोग चिंतित

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

स्वास्थय खंड संगड़ाह में पिछले 2 दिनों में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 273 से बढ़कर 294 पहुंच चुकी हैं तथा इलाके कुछ पॉजिटिव लोगों को बड़े स्वास्थ्य संस्थानों तथा कोविड सेंटर्स के लिए भी रेफर किया गया है। रविवार को हालांकि, क्षेत्र में हुए केवल 6 आरएटी सैंपल मे से 2 पॉजिटिव पाए गए, मगर इससे पूर्व शनिवार को 18 मे से 11, शुक्रवार को 11 मे से 8, गुरूवार को 31 मे से 11, बुधवार को 47 मे 25, मंगलवार को 73 मे से 31 तथा सोमवार को हुए 42 से 23 कोविड रेट सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।

क्षेत्र में इस माह कोरोना पॉजिटिविटी दर 50 फीसदी के आसपास रहने तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते लोग चिंतित भी है। इलाके में कोरोना पॉजिटिव बढ़ने के मुख्य कारण शादी समारोह व गावों में आयोजित होने वाले अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न किया जाना व कुंभ मेले से लौट आए सभी लोगों के टेस्ट न होना भी समझे जा रहे है। इस अलावा क्षेत्र के भाजपा नेता गत सप्ताह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में निजी ऑक्सीमीटर से कोरोना संभावित वाले लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाना भी इलाके मे सामुदायिक कोरोना संक्रमण का कारण मान रहे है, हालांकि कांग्रेस नेता व विधायक इन आरोपों को राजनीती से प्रेरित बता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन अथवा एसडीएम संगड़ाह के निर्देशानुसार अब घर-घर आक्सीजन टेस्टिंग का अभियान भी बंद हो चुका है। कोरोना विस्फोट के बावजूद उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएचसी मे केवल दो डॉक्टर के मौजूद है तथा यहां 108 एंबुलेंस पिछले 3 माह से बंद है। हाल ही में प्रशासन द्वारा यहां कोविड मरीजों के लिए एक निजी गाड़ी हायर कर विशेष एंबुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है तथा पुराने तहसील कार्यालय मे 10 बिस्तर वाला आइसोलेशन सेंटर भी तैयार किया जा चुका है। कोविड सर्विलांस टीम सदस्य डॉ निशा ने बताया कि, रविवार को एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 294 रही। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम ने क्षेत्रवासियों से कोरोना कर्फ्यू तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

Read Previous

मां भगवती पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर

Read Next

हिमाचल में रविवार को 69 मरीजों ने तोड़ दम ,आए 2541 नए मामले ,4974 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

Most Popular

error: Content is protected !!