News portals-सबकी खबर (शिलाई )
भारत की जनवादी नोजवान सभा ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इंद्री- यमुनानगर सड़क में हुई दर्दनाक दुर्घटना में शिलाई के बेकसूर दो किसान व एक चालक की मौत हुई है इसलिए हरियाणा सरकार मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दें!
जनवादी नोजवान सभा पूर्व अध्यक्ष विनोद विरसान्टा, तहसील कमेटी सचिव लाल सिंह, अरुण, पवन, बलदेव, गोविंद, अतर सिंह, श्याम सिंह, वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर को हुई दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को झंझोड़ दिया है जब हिमाचल के तीनों किसान युवाओं को गाड़ी में पंचर लगाते समय तेज रफ्तार ट्राले ने मौत के घाट उतारा तो उसके बाद हरियाणा प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँचा, बुलाने के कई घटों बाद पुलिस ने केवल कागजी औपचारिकताएं पूरी कर पीड़ित परिजनों को मृतकों के शव दे दिए!
हरियाणा प्रशासन की तरफ से फोरी राहत भी जारी नही की गई जो हरियाणा सरकार के लिए निंदनीय बात है, ऐसा हरबार होता आया है जब भी हिमाचल के किसान, बागवान की हरियाणा दुर्घटना हुई है, हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है तथा कृषि प्रधान प्रदेश में किसानों की कोई कदर नही है इसलिए प्रदेश सरकार को हरियाणा सरकार से इस बावत बात करनी चाहिए, ताकि भविष्य में प्रदेश के किसानों, बागवानों ही नही बल्कि हरियाणा से गुजरने वाले सभी हिमाचलियों की सुरक्षा हो सकें!
जनवादी नोजवान सभा ने कार्यवाही न होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की ज्ञापन में बात कही है। दीगर रहे कि 28 अक्टूबर को हिमाचल के शिलाई से किसानों की नगदी फसल लेकर एक गाड़ी दिल्ली के नरेला मंडी जा रही थी, गाड़ी में लगभग 3 लाख का टमाटर भरा था हरियाणा (इंद्री) के समीप टायर पंचर होने के चलते गाड़ी को साइड में खड़ी करने के बाद गाड़ी में बैठे किसान व चालक पंचर लगा रहे थे कि अनियन्त्रित रेत से भरे ट्राले ने किसानों सहित टमाटर से भरी गाड़ी को कुचल दिया, और किसानों सहित गाड़ी चालक की मौका पर मोत हो गई थी।
एसडीएम हर्ष अमरिंदर नेगी ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा तथा ज्ञापन को आगामी कार्यवाही के लिए प्रदेश सरकार को भेजा गया है।
Recent Comments