दोनों फैक्टरियों में बनती हैं जीवन रक्षक दवाइयां
News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने ग्राम पंचायत काला अम्ब के उप गांव खारी में स्थित प्राइमस फार्मास्युटिकल्स और निक्सी लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को अपना काम शुरू करने की अनुमति दी हैं लेकिन दोनों फैक्टरियों को ग्रह मंत्रालय द्वारा कन्टेनमेंट और बफर जोन के सन्दर्भ में जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
उन्होंने बताया कि ओरिसन फार्मा कंपनी में कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर सील किये गए क्षेत्र में और सभी फैक्टरियों का सञ्चालन बंद किया गया था तथा यह दोनों फैक्टरियां भी उसी क्षेत्र में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि इंसिडेंट कमांडर नाहन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह दोनों फैक्टरियां जीवन रक्षक दवाइयों का उत्पादन करती हैं इसलिए जनता के हित में इनका सञ्चालन शुरू करना बेहद जरुरी है।
उन्होंने बताया कि फैक्टरियों के मालिकों को अपने कामगारों को लाने और ले जाने का तंत्र खुद तैयार करना होगा तथा इंसिडेंट कमांडर यह सुनिश्चित करेंगे की इन फैक्टरियों द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों कि अवहेलना न की जाए। इसके अतिरिक्त, आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर व्यक्तियों की आवाजाही रात्रि कर्फ्यू यानि रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति को छोड़कर, 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर ही रहे। सभी सार्वजनिक स्थल और कार्य स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सार्वजनिक स्थान व कार्य स्थल पर थूकना दण्डनीय होगा जिसके लिए जुरमाना भी लगाया जा सकता है। फैक्टरियों में काम कर रहे कामगारों को दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। अगर इन फैक्टरियों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो इन फैक्टरियों को तुरंत बंद कर दिया जायेगा।
Recent Comments