गत माह तक कोरोना मुक्त रहे उपमंडल संगड़ाह में तीसरा मामला
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
गत माह तक कोरोना मुक्त रहे उपमंडल संगड़ाह में कोरोना महामारी धीरे-धीरे अपने पांव पसार रही है। उपमंडल संगड़ाह में अब तीसरा मामला सामने आया है, हालांकि इस बीच पहला मरीज ठीक हो चुका है। विधुत विभाग में कार्यरत नौहराधार तहसील के चाढ़ना गांव के एक शख्स की रिपोर्ट शुक्रवार को पोजिटिव आई है। पोजटिव व्यक्ति 15 अगस्त को अपनी आंख का ऑपरेशन करवाने पटियाला गए थे तथा लौटने के कुछ दिन बाद घर पर इन्हें बुखार व सिरदर्द जैसे लक्षण आने शुरू हुए थे।
इन्हें इलाज के लिए सोलन अस्पताल ले जाने वालों में घर के तीन सदस्यों के अलावा कार चालक भी शामिल था। शुक्रवार को क्षेत्रिय अस्पताल सोलन में लगी ट्रू नेट मशीन के माध्यम से जांच में यह व्यक्ति पोजटिव पाया गया। इसके बाद इन्हें सराहं स्थिति कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय प्रसाशन द्वारा इनके साथ संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। शनिवार को संबंधित अधिकारियों द्वारा चाढ़ना जाकर उक्त शख्स के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए छानबीन की गई। विधुत उपमंडल चाढ़ना के कर्मचारियों को भी सूचित किया गया है कि, यदि कोई भी व्यक्ति इनके संपर्क में आए है तो प्रसाशन को सूचित करें।
लापरवाही बरतने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इससे पूर्व दुर्गम क्षेत्र भराड़ी में दो पोजटिव व्यक्ति आए थे तथा गुरुवार को 13 लोगों के लिए गए टेस्ट में 41 वर्षीय व्यक्ति का दूसरा टेस्ट भी पॉजीटिव पाया गया है। पोजटिव शख्स घर पर ही आइसोलेट है। राहत की बात यह है कि, पोजटिव आए उक्त व्यक्ति के संपर्क में आए सभी 12 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है।
गौरतलब है कि संगड़ाह में कोविड केयर सेंटर बंद होने के बाद क्षेत्र में कोरोना ने दस्तक दी तथा इससे पूर्व यहां पोजीटिव पाए गए दो लोग अन्य क्षेत्रों से यहां आए थे। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत ने बताया कि, कोरोना पोजीटिव पाए गए चाढ़ना के शख्स के सीधे संपर्क में आए चारों लोगों को आइसोलेशन अथवा होम क्वारेंटीन में रखा गया है। जल्द उनके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।
Recent Comments