News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
सिरमौर में कुछ दिन पहले नाहन में पेट्रोल छिड़क कर युवती को आग से झुलसाने के मामले में सिरमौर पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया है।पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में यह मामला आया था जिस मामले की तुरंत पूरी तफ्तीश और पीड़ित युवती के परिजनों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले नाहन में एक युवती को आरोपी पुलिस आरक्षी सूर्यकांत ने कहासुनी के बाद पेट्रोल छिड़ककर आग से बुरी तरह झुलसा दिया था। इस वारदात में पीड़िता का शरीर 60 फीसदी झुलस गया था। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।सूत्रों से पता चला है कि युवती की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। 21 नवंबर को ही उसका विवाह भी तय हुआ था लेकिन इससे पहले युवती के साथ खौफनाक वारदात पेश आई।बताया जा रहा है कि युवती पुलिस कर्मी को शादी का कार्ड देने गई थी जहां किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी।
हालांकि, वारदात के बाद युवती बयान देने की हालत में नहीं थी। इसके बाद पीड़िता के भाई ने नाहन पुलिस थाना में आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।लिहाजा, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी कर्मी के कमरे से पेट्रोल की बोतल भी बरामद की। छानबीन के दौरान साफ हुआ कि युवती के पैरों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई थी। इस घटना में युवती का शरीर 60 फीसदी तक जल गया था। वहीं, पुलिस कर्मी के दोनों हाथ झुलस गए थे।उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है।
Recent Comments