News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमण्डल पांवटा साहिब शुक्रवार देर शाम 3 लोगो के स्मार्ट फोन को बाइक सवार ने चोरी को दिया अंजाम , यह चोरी बांगरन चौक और वाई प्वाइंट से दो बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग जगह पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए 3 लोगों के स्मार्ट फोन छीन लिए और फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पांवटा शहर की सड़क पर बातें कर रहे 3 लोगों के मोबाइल छीन कर फरार होने की वारदात को अंजाम दिया।
वही इस बारे चोरी का शिकार हुए विवेक शर्मा, निवासी नघेता ने बताया वह बांगरन चौंक और वाई पर खड़ा होकर अपने एक मित्र को फोन कर रहा था तभी एक बाइक उसके पास आकर रुकी और उसका फोन छीन लिया । जब तक वह कुछ समझ पाता बाइक तेजी से वहां से निकल गई । उसने बताया कि उसका स्मार्ट फोन की कीमत 7200 रुपए थी ।
दूसरा पीड़ित हुसैन निवासी सहारनपुर
ने बताया कि वह वाई प्वाइंट पर काम करता है और जब वह अपने घर की ओर जा रहा था तभी पीछे से बाइक सवार आये और उसका फोन छीन ले गए। वह एक प्रिंटिंग प्रेस पर काम करता है उसके फोन की कीमत ₹15000 थी जो कि उसने बमुश्किल लिया था ।
तीसरा पीड़ित युवा प्रवेश निवासी ढ़ालीपुर कि वह बागरण चौक पर खड़ा हुआ था तभी बाइक सवार आए और उसके हाथ से अचानक फोन छीन कर भाग गए फोन की कीमत ₹12000 थी ।बताया जा रहा है कि एक अपाची बाइक पर सवार दो लोग आए जो कि यमुनानगर हरियाणा की तरफ के बताए जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने बहराल बैरियर पार किया है।
उधर , पांवटा थाना के इंचार्ज एसएचओ संजय शर्मा पांवटा साहिब ने बताया कि फोन चोरी की शिकायत मिली है । मोबाइल के ईएमआई नंबर और शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज ट्रेकिंग पर लगाए जा रहे हैं जल्द ही मोबाइल छीनने वाले बदमाश पुलिस की हिरासत में होंगे।
वही s.h.o. संजय शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर मोबाइल का प्रयोग ना करें ऐसे में हादसे के साथ-साथ बदमाशों को भी वारदात अंजाम देने में मदद मिलती है।
Recent Comments