कांग्रेस का तंज; क्या जयराम सरकार के पास तारकोल खत्म हो गया क्या
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
रविवार को प्रदेश सरकार का जनमंच होना है। सिरमौर जिला का जनमंच कार्यक्रम इस बार पांवटा साहिब के गोरखुवाला मे हैं। लेकिन जनमंच से पहले तैयारियों की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो सरकार के विकास की पोल खोल रही है। पांवटा साहिब के जिस क्षेत्र मे जनमंच हैं वहां जाने वाली सड़क के गड्ढे मिट्टी से भरे जा रहे हैं। कांग्रेसियों ने सुबह से ही इसकी फोटो वायरल कर प्रदेश सरकार और मंत्री पर तंज कसने शुरू कर दिये हैं। कोई कह रहा है कि क्या जयराम सरकार के पास तारकोल खत्म हो गया जो सडकों के जख्म मिट्टी डालकर छुपाए जा रहे हैं, तो कोई कह रहा है कि यह मंत्री जी की विधानसभा का विकास है।
जनमंच मे विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज आयेंगे। कहीं सड़क के गड्ढे वो न देख लें इसलिए इन्हे आनन फानन मे मिट्टी से भरा जा रहा है। क्षेत्र के युवा कांग्रेस के नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि पांवटा साहिब-पुरूवाला रोड पहले ही ख़राब है। लेकिन उसको तारकोल डालकर ठीक करने के बजाय उस रोड पर मिटी डाली जा रही है। पहले भी इस एरिया मे काफ़ी धूल उड़ती है। ऊपर से और मिटी डालकर गड्ढों को भरा जा रहा है। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस पर तारकोल डाला जाए न की मिटी। कल यहाँ पर जनमंच है। विस उपाध्यक्ष के लिए तो कल सुबह से ही सडक पर पानी डलवा दिया जाएगा ताकि धूल न उड़ें। लेकिन आम आदमी का क्या जो रोज़ चल रहा है। इस रोड का जल्द से जल्द सुधार हो नहीं तो इसके ख़िलाफ़ हमें कुछ करना पड़ेगा।
Recent Comments