News portals -सबकी खबर (नोहराधार) प्रकृति की गोद में बसें हिमाचल प्रदेश में तमाम तीर्थस्थल हैं जिनके दर्शनों के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इन्हीं में से एक बेहद खास तीर्थ स्थान है सिरमौर जिला का चूड़धार। यहां दर्शन के लिए देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आगामी दो दिनों के वीकेंड के चलते व मैदानी इलाकों में गर्मी की दस्तक से जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी और शिरगुल महाराज की पावन स्थली चूड़धार में इन दिनों नौहराधार से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालु भारी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं। गौर हो कि शिरगुल महाराज चूड़धार मंदिर 11965 फुट ऊंचाई पर स्थित है। हरे-भरे और दिल छू लेने वाले परिदृश्य के बीच चूड़धार चोटी हिमाचल प्रदेश में स्थित शिवालिक रेंज की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है। प्रकृति प्रेमी के लिए यह स्थान प्रकृति के करीब अपना समय बिताने के लिए अभूतपूर्व टूरिस्ट स्पॉट है। इन दिनों अपने आराध्य देव के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है। हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों के श्रद्धालु और ट्रैकर शिरगुल महादेव के दरबार में पहुंच रहे हैं।
Recent Comments