News portals -सबकी खबर( शिमला)
राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों पर हरियाली रोपने का अभियान प्रदेश भर में शुरू हो गया है। नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने दो बड़े नेशनल हाई-वे का चुनाव कर इस अभियान की शुरुआत की है। कालका-शिमला और कीरतपुर-मनाली एनएच पर रविवार को एक साथ 11 जगहों पर अभियान छेड़ा गया। इस अभियान में 5500 पौधे लगाए गए हैं। पौधरोपण के इस अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया। पौधारोपण अभियान की शुरुआत सुबह आठ बजे से हुई। भारी बारिश के बीच बड़ी तादाद में लोग चयनित जगहों पर पहुंचे थे। इस मौके पर बच्चों ने भी इस अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। जिन जगहों पर पौधारोपण अभियान चलाया गया, उनमें कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर बड़ोग, समलेच, वाकनाघाट, डिहारघाट, बिलासपुर में मौरा, बकरोहा, सनूर, मंडी में बलाह, बनाला, नगवाईं, कुल्लू में तलोगी, बनोनपुर शामिल हैं।
जो पौधे लगाए गए, उनमें जकरंडा, सिल्वर ओक, दादू, देवदार, रुबीना नीम, बान, वॉलनट, चिनार अर्जुन, गुलमोहर, अमलतास, पापड़ी प्रजातियां शामिल हैं।एनएचएआई ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह अभियान शुरू किया है। इस अभियान को पूरे देश में एक साथ चलाया गया है। नेशनल हाई-वे के किनारों को चिन्हित कर उनमें पौधारोपण किया गया है। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, महिलाओं, ग्रामीणों, हाई-वे के ढाबा कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके पर एनएचएआई के राम आसरा खुराल, परियोजना निदेशक शिमला, अशोक रोलानिया मैनेजर शिमला, शमशेर सिंह नेगी ज्वाइंट एडवाइजर, सुरेंद्र कुदा, सीईओ, सुशील आहूजा प्रोजेक्ट मैनेजर, अंकित वर्मा, गौरव शर्मा ने भाग लिया।
Recent Comments