News portals-सबक खबर (काँगड़ा)
जिला कांगड़ा से एक बड़ी खबर आई है कि अनसेफ स्कूल बिल्डिंग को गिराने का सिलसिला बहुत जल्दी यहां शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि कांगड़ा की शुरुआत के उपरांत ऐसा योजनाबद्ध प्रस्ताव पूरे प्रदेश भर में भी लागू कर दिया जाए। सबसे दिलचस्प यह है कि अनसेफ घोषित स्कूल भवनों को गिराने और हटाने के बाद उस जगह पर खेल के मैदान बनाए जाएंगे। बाद में इन मैदानों को शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया जाएगा |
अकेले उपमंडल कांगड़ा की ही बात करें, तो यहां 126 सरकारी स्कूल हैं। इनमें से 76 प्राथमिक पाठशालाएं हैं और 50 स्कूल उच्च दर्जे के हैं। असुरक्षित स्कूल भवनों को गिराने और वहां खेल मैदान बनाने की शुरुआत यहीं से होने वाली है। इसके लिए प्रशासन ने एक बड़ी बैठक बुलाकर इसका खाका खींच लिया है। इस प्रक्रिया को चार चरणों में पूरा किया जाएगा। एक निर्धारित प्रपत्र के आधार पर पूरी योजना संपन्न होगी। इसके प्रथम चरण में समस्त 126 स्कूल भवनों का निरीक्षण किया जाएगा।
इस इंस्पेक्शन टीम में पटवारी, स्कूल प्रबंधन कमेटी और स्कूल के प्रभारी अध्यापक शामिल होंगे। निरीक्षण के उपरांत बनी रपट को पटवारी के माध्यम से तहसीलदार और शिक्षा अधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद निरीक्षण में बदतर पाए गए स्कूलों की सूची एसडीएम को पेश की जाएगी। इसी तरह दूसरे चरण में तमाम अधिकारी व कमेटी अध्यक्ष भवन को गिराने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। तीसरे चरण में बिल्डिंग डिस्मेंटल का सारा आकलन पीडब्ल्यूडी द्वारा तैयार कर लिया जाएगा। प्रक्रिया के चौथे और अंतिम चरण में पहचाने गए ढांचों को गिराया जाएगा।
Recent Comments