News portals -सबकी खबर ( धर्मशाला )
इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग हिमाचल प्रदेश की गवर्निंग काउंसिल की बैठक लीग के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश गर्विनिंग काउंसिल के राज्य भर से सदस्यों ने भाग लिया।
लीग के महासचिव लेफ्टिनेंट कर्नल वाईएस राणा ने लीग की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी रखी।उन्होंने सभी इकाइयों के अध्यक्ष व महासचिवों से आग्रह किया कि वे लीग की सदस्यता को बढ़ाने का प्रयास करें। लीग के प्रदेशाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि अगस्त माह में लीग का वार्षिक समारोह किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी आमंत्रित कर उन्हें पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा। मेजर मनकोटिया ने अग्रिपथ योजना को देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली योजना करार दिया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अग्रिवीर बनने वाले युवा चार साल बाद क्या करेंगे, सरकार को इसका जवाब देना होगा।
Recent Comments