News portals-सबकी खबर (शिलाई )
लॉक डाउन -2 के दोरान देश के पीएम नरेद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश देते समय हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के त्यौहार बिशु का जिक्र किया गया था जिसमे केंद्रीय हाटी समिति अध्यक्ष डॉ. अमीचंद व महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि मंगलवार को पीएम का राष्ट्र के नाम संदेश व आहवान को मंगलवार को करोड़ों देशवासियों ने सुना गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गिरिपार के सदियों से चले आ रहे पारंपरिक बिस्सू मेलों का जिक्र किया गया। ये बिस्सू मेले देश व प्रदेश में कोरोना
महामारी के चलते लॉक डाउन व कफ्र्यू के चलते इस वर्ष रद्द कर दिए गए है। मंगलवार को सुबह जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश शुरु किया। क्षेत्र के लोग टीवी सैट से चिपके हुए रहे। संबोधन करने केदौरान पीएम ने बाबा साहब आंबेडकर को नमन किया। पीएम ने देश भर में कोरोना से प्रभावित विभिन्न उत्सवों, त्यौहारों व मेलों का जिक्र किया। देश के विभिन्न रायो में इन दिनों मनाए जाने वाले पर्वों में बैसाखी, पौहेला बैसाख, पुथांडू, बोहाग बीहू व बिस्सू मेले के साथ अनेक तैयार का जिक्र किया।
गिरिपार के विभिन्न पंचायतों में दर्जनों बीसू मेले अप्रैल माह में खूब धूमधाम से मनाए जाते है। इसके बाद पीएम ने देश में & मई तकलॉक डाउन जारी रखने का आहवान किया है। केंद्री हाटी समिति नेकहा कि देश के पीएम के धरती से जुड़े नेता है। पीएम के आहवान का पूरी तरह से गिरिपार क्षेत्र मेें पालन होगा। जिससे मिलकर कोरोना से जंग पर पार पाया जा सकें।
Recent Comments