एसआईयू नाहन ने संगड़ाह में बरामद किए थे नशे के 25,748 पौधे
News portals–सबकी ख्संबा (सगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिवपुर के रहने वाले अफीम की खेती के आरोपी सुमेर सिंह उर्फ सोमदत्त को अदालत द्वारा सोमवार तक की पुलिस हिरासत में भेजा गया। संगड़ाह थाने से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया गया। एसआईयू टीम ने कल मादक द्रव्य अफ़ीम की खेती का पर्दाफाश किया।
पुलिस के अनुसार सुमेर सिंह उर्फ सोमदत्त के लहसुन के खेत से 25 हजार 748 अफीम के पौधे बरामद हुए थे। जानकारी के मुताबिक मुखबिर ने स्थानीय पुलिस की वजाय जिला के आला पुलिस अधिकारी को इतने बड़े पैमाने पर हो रही मादक पदार्थ की खेती की सीधी जानकारी दी थी। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, आरोपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पेश किया गया तथा उसे सोमवार तक की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।
Recent Comments