News portals-सबकी खबर (संगडाह)
जिला सिरमौर के जल शक्ति विभाग के बलायनधार स्टोर से करीब 5 पांच लाख 30 हजार की 106 पाईप चोरी होने के मामले मे पुलिस ने सातवां आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले मे अधिशासी अभियंता नौहराधार ने पुलिस में 12 मार्च को एफआईआर दर्ज करवाई थी।
पहले आरोपी को गत माह कुरूक्षेत्र से पाईप सहित गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद नाकेबंदी के दौरान सोलन व शिमला जिला से 5 आरोपी पकड़े गए। इस केस में एक और आरोपी को पुलिस ने मंगलवार देर शाम नाहन से गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति राजकुमार जगाधरी हरियाणा का निवासी है, जो कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।
बुधवार को इसे कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि, इस चोरी के मामले में सात व्यक्तियों की गिरफ्तारीयां हो चुकी है। आरोपी राजकुमार उर्फ शैन्टी की तलाश के लिए पिछले कईं दिनों से पुलिस हरियाणा व पंजाब में कईं जगह पर दबिश दे चुकी थी। पाईप चोरी केस में गिरफ्तार पांच आरोपी अभी तक न्यायिक में रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति की जमानत हो चुकी है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह व एएसआई चेतन चौहान ने बताया कि, मामले छानबीन जारी है। सातवें आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया।
Recent Comments