News portals-सबकी खबर(संगड़ाह )
यूको बैंक संगड़ाह में गत रात्रि हुई सेंधमारी से यहां पुलिस व बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आई। विडंबना यह रही कि, चोरों के खिड़की अथवा ग्रिले तोड़कर बैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के बावजूद न तो बैंक का हूटर अथवा अलार्म बजा और न ही रात्रि गश्त पर मौजूद पुलिस अथवा होमगार्ड के जवान चोर पकड़े जाने तक नजर आए।
बैंक के आसपास रह रहे लोगों द्वारा जोखिम उठाकर न केवल दो चोरों के भागने से रोका गया, बल्कि उन्हें पुलिस के हवाले भी किया गया। काफी अरसे पहले संगड़ाह में मौजूद विजट महाराज व शिव मंदिर, एक निजी स्कूल तथा एक वकील के घर में हुई चोरियों के आरोपियों का पुलिस आज तक पता नहीं लगा सकी। क्षेत्र में चर्चा इस बात की भी है, यदि स्थानीय लोग हरकत में न आते और चोर स्ट्रांग रूम तोड़ने में सक्षम होते तो बैंक लूटने से रोकने वाला कोई नहीं था। बैंक के शाखा प्रबंधक विकास कुमार के अनुसार यहां मौजूद अलार्म अथवा हूटर के सेंसर संभवत मेन गेट तथा स्ट्रांग रूम की तरफ है तथा चोरों द्वारा पिछले गेट ओर से सेंधमारी किए जाने के चलते अलार्म नहीं बजा। उन्होंने कहा कि, चोरों ने बैंक में घुसने के बाद अलार्म तथा यहां मौजूद 5 सीसीटीवी व नाइट विजन कैमरों के कनेक्शन काट दिए थे। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, बाजार में आम दिनों की तरह पिछली रात भी गश्त के लिए जवान तैनात थे। उन्होंने कहा कि, चोरों द्वारा पिछले गेट की तरफ से सैंधमारी की गई तथा मामले की तहकीकात जारी है।
Recent Comments