News portals-सबकी खबर (सुंदरनगर)
मंडी पुलिस ने चिट्टा तस्करी की मुख्य आरोपी को सुंदरनगर में दबोच लिया है। 9.87 ग्राम चिट्टे मामले में हिरासत में लिए दो आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं। आरोपियों ने जांच के दौरान चिट्टा तस्करी की मास्टरमाइंड के नाम का भी खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मास्टरमाइंड को भी पकड़ लिया है। उन्होंने बताया था कि युवती चिट्टे का कारोबार सुंदरनगर में चला रही है। उसकी शिनाख्त पूजा उर्फ अस्मिता नेगी पुत्री रवि नेगी निवासी व डाकघर झाकड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई, जो कि सुंदरनगर के स्लाबकोट में किराए के कमरे में रहती है।
अब उसे पुलिस ने उसे उसके ही कमरे से रंगे हाथों दबोच लिया है। पुलिस ने चिट्टा मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी युवती को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी युवती को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस युवती को कहां से चिट्टे की सप्लाई होती थी, इस बात का पुख्ता पता लगाने में पुलिस जुट गई है। युवती ने बताया कि वह सुंदरनगर में जून, 2019 से रह रही है और जमा दो पास है। वह फोन पर ही चिट्टे का लेन-देन करती थी। उसने कभी भी चिट्टे के मुख्य सरगनाओं को नहीं देखा है। वहीं, दूसरी ओर मकान मालिक की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है। बताया जा रहा है कि मामले में जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। पुलिस द्वारा आरोपी युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि मंडी पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा बीते 24 जनवरी को सुंदरनगर में दो स्थानीय युवकों से 9.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चिट्टे का व्यापार करने वाली मास्टरमाइंड को सुंदरनगर के स्लाबकोट से गिरफ्तार किया गया है। गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले की आरोपी युवती को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
तीन नौजवान दबोचे
कुल्लू – जिला पुलिस कुल्लू ने हेरोइन के साथ दो मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि रविवार को टीसीपी बजौरा के पास पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और दोनों युवकों से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की। उनकी पहचान अरुण निवासी अप्पर सुल्तानपुर और दुर्गादास निवासी लोरन जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दूसरे मामले में कुल्लू पुलिस ने एक युवक से सात ग्राम हेरोइन बरामद की है। युवक की पहचान गुप्तराम निवासी माहुचाहड़ के रूप में हुई है।
Recent Comments