हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल के तहत गांव करियाड़ा के निकट बुधवार देर सायं पुलिस ने बाइक सवार दो युवाओं को तेंदुए की तीन खालों सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की उम्र 29 और 34 साल है। दोनों युवक मझीन क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं। वहीं, इस मामले से संबंधित एक और आरोपी बाद में पुलिश के हत्थे चढ़ा है। इस गिरोह के मेन सरगना की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है। पुलिस द्वारा बरामद की गई इन तीनों खालों पर गोलियों के निशान भी पाए गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक खाल की कीमत 12 से 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। इस मामले में मौके पर पकड़े गए दोनों आरोपी 29 ब 34 वषीय गांव मझीण के बताए जा रहे हैं, जबकि इस मामले में और भी गिरिफ्तारियां हो सकती हैं, जिसके लिए पुलिस धरपकड़ से छापामारी में जुट गई है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि बुधवार देर सायं पुलिस ने गश्त के दौरान गांव कुंदली हार से देहरा की ओर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया, लेकिन वे वापस ज्वालामुखी की ओर भाग निकले। पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया और थोड़ी दूर उन्हें काबू कर लिया। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके बैग से तेंदुए की तीन खालें बरामद की गई। खालों पर गोली के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद एक और आरोपी को पकड़ा है।
Recent Comments